आडवाणी को बर्थडे विश करने घर पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली, 8 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का मंगलवार को 88वां जन्मदिन है। लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवम्बर 1927 को कराची में हुआ था। अडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके घर पहुंचे।
उन्होंने गुलदस्ता भेंटकर आडवाणी को जनमदिन की बधाई दी। इससे पहले मोदी ने ट्वीट कर आडवाणी को बधाई दी थी। पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, हम सबकी प्रेरणा, भारत के सबसे बड़े नेताओं में से एक जिन्होंने देश की सेवा की, उन्हें बधाई। पीएम मोदी ने ये भी लिखा कि मैं भगवान से आडवाणी जी कि लंबी उम्र और अच्छी सेहत की प्रार्थना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *