गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर बैग में मिली युवती की हत्या जयपुर में ही की गई थी!

-गांधीनगर रेलवे स्टेशन का दस किमी के दायरे में वारदात की आशंका
-शव मिलने के दो महज दो घण्टे पूर्व हुई हत्या
-पुलिस पहुंची हत्यारों के नजदीक, देर शाम तक हो सकता है बड़ा खुलासा

जयपुर, 8 नवम्बर। गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर कल देर शाम एक पार्सल ट्रोली बैगमें मिली एक युवती की लाश का मामला पुलिस ने करीब-करीब सुलझा लिया है। पुलिस हत्यारों के नजदीक हैं और देर शाम तक कोई बड़ा खुलासा किया जा सकता है। इस बीच अब तक की जांच में पता चला है कि हत्या जयपुर में कहीं हुई है। लाश मिलने के महज दो घण्टे पूर्व ही हत्या की गई है। इस हिसाब से माना जा रहा है कि वारदात गांधीनगर रेलवे स्टेशन के लगभग दस किमी के दायरे में हुई हो सकती है।
पुलिस और एएएफएल की टीमें कल ही इस नतीजे पर पहुंच गई थी कि हत्या कुछ देर पहले ही गई है क्योंकि युवती का खून ताजा था और वह सूखा नहीं था। यदि हत्या कहीं बाहर की गई होती तो खून सूख चुका होता।
गौरतलब है कि कल शाम को गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रोली बैग में रिसते खून को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने जब बैग खोला तो सनसनी फैल गई। बैग में हाथ पांव बंधे एक युवती की लाश थी और उसमें से खून रिस रहा था। पुलिस के अनुसार युवती की हत्या किसी नुकीले हथियार को गले में घोंपकर की गई है तथा उसके बाद आरोपी युवती के शव को ऑटो में रखकर स्टेशन पर लाये थे। आरोपी युवती के शव को ट्रेन से कही पार्सल करने की योजना बना रहे थे लेकिन बैग से खून रिसता देख उनकी योजना पर पानी फिर गया और वे बैग को स्टेशन पर ही छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने घटना की जांच के लिये पांच टीमे गठित की थी जो हत्यारों के नजदीक हैं और महत्वपूर्ण साक्ष्य पुलिस ने जुटा लिए हैं। घटना के संबंध में जीआरपी उपाधीक्षक आरडी स्वामी ने बताया कि रात को सूचना मिली कि जीआरपी दफ्तर के बाहर फुटब्रिज के नीचे एक बड़ा काला बैग रखा है जिसमें से ब्लड निकल रहा है।
युवती किसी अच्छे घर की, मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है
युवती पहनावे से अच्छे घर की की नजर आ रही थी। कयास है कि मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है। इस मामल में देरी इसलिए भी हो रही है कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। पुलिस ने गांधीनगर पोस्ट ऑफिस के बाहर और आसपास के दूसरे भवनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *