गोवंश और गोवर्धन झांकी की प्रभातफेरी निकली
गाय को तिलक लगाकर गुड़,चना हरा चारा खिलाया गया
ठाकुरजी को नवीन पोशाक धारण करवाई
कई गोशालाओं मे हो रहे है विशेष कार्यक्रम
जयपुर। गोपाष्टमी का पर्व मंगलवार को राजधानी में बडी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर शहर में जगह-जगह भक्तों द्वारा गो माता की विशेष पूजा-अर्चना की गई व गौ भक्तों द्वारा गाय को तिलक लगाकर गुड़ ,चना हरा चारा खिलाया गया और सुख-समृद्धि की कामना की गई । बगरू गोशाला, हिंगोनिया गोशाला,कूकस के सदाशिव ज्योतिर्लिंगेश्वर महादेव मंदिर के पास गोशाला सहित अन्य गोशालाओं में गोपाष्टमी पर्व विशेष कार्यक्रम हो रहे है।
जानकारी के अनुसार महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में गो-पूजन किया गया और राधा-गोविंददेवजी मंदिर में ठाकुरजी को नवीन पोशाक धारण करवाई गई । उधर पिंजरापोल गोशाला प्रबंधन की ओर से गोपाष्टमी पर पिंजरापोल गोशाला सांगानेर में प्रभातफेरी निकली गई। गोशाला में गोवंश और गोवर्धन झांकी के चारों ओर गौ भक्तों ने प्रभातफेरी की । आज शाम को गोशाला में मेला भरेगा। इस मेले में काफी सख्ंया में भक्तों की आने सम्भावना है। इस मौके पर भक्ति संध्या और भोजन प्रसादी होगी।
गोपाष्टमी पर हुई गो माता की पूजा
