जयपुर। पर्यटक थाना पुलिस ने देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ लपकागिरी कर उन्हे अनावश्क रुप से परेशान के करने के मामले में में दो लपकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ पर्यटन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि शहर के दो अलग-अलग पर्यटक स्थानों पर कुछ लपके देशी-विदेशी पर्यटकों को अनावश्क रुप से परेशान कर उन्हें तंग किया जा रहा है। इस पर पर्यटक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्ंाजय म्यूजियम के पास जलमहल से राकेश कुमार मीणा (25)पुत्र कैलाश चन्द मीणा निवासी ईमली वाली बगीची के ऊपर, कागदीवाड़ा माउण्ट रोड़ ब्रह्मपुरी और महाराजा स्कूल के सामने हवामहल बाजार अशोक कुमार (48)पुत्र रामचन्द्र निवासी सैक्टर 62 मानसरोवर , हाल सरवरर्धन कॉलोनी, बरकत नगर को पर्यटकों के साथ लपकागिरी कर उनसे अनाचार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
विदेशी पर्यटकों को अनावश्क रुप से परेशान करने पर दो लपके गिरफ्तार
