भूमि नियमन की एवज में मांगी थी रिश्वत
जयपुर। बारा जिले के छाबड़ा नगरपालिका महिला चैयरमैन पति को एसीबी ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। यह रिश्वत भूमि नियमन की एवज में ली गई थी।
जानकारी के अनुसार छाबड़ा नगर पालिका की महिला चैयरमेन का पति जितेन्द्र साहू ने भूमि नियमन की एवज में गोपाल लाल सोनी से 22 लाख रुपए की मांग की थी। जहां सौदा 17 लाख रुपए में तय हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले की दो लाख रुपए ले चुका है। जिसके चलते पीडि़त एसीबी कार्यालय पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। एसीबी ने ट्रेप कर शिकायत को सत्य पाया। जिस पर गर पालिका की महिला चैयरमेन का पति जितेन्द्र साहू को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते बुधवार सुबह दबोचा है। वहीं जानकारी के अनुसार जब एसीबी की कार्यवाही होते देख आरोपी ने रुपए को पानी की टंकी में फैक भाग निकला। जिसका एसीबी ने पीछा कर पकड लिया।
महिला नगरपालिका चैयरमैन का पति रिश्वत लेते पकड़ा
