जनाना अस्पताल में नवजात बच्चे के बदल जाने की बात को लेकर हंगामा

जयपुर। चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में बुधवार  सुबह नवजात बच्चे के बदल जाने की बात को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास किया। लेकिन परिजन अपने बच्चे की मांग को लेकर डटे रहे।
जानकारी के मुताबिक कालवाड रोड निवासी सोमवती (24) पत्नी नारायण गर्भवती थी। जिसे सुबह गर्भ दर्द प्रीडा के चलते उसे जनाना अस्पताल लाया गया था। सुबह करीब 6 बजे सोमवती को भर्ती कर लिया गया। करीब आधे घंटे बाद उसने बेटे को जन्म दिया। सफल डिलेवरी होने के बाद सोमवती के साथ मौजूद महिला प्रेमदेवी को अस्पताल प्रशासन ने बेटा दिखाया। जिसके कुछ समस बाद संभाला, तो बेटी होने की बात कही गई। बच्चे के बदलने के बाद को लेकर पजिरनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जनाना अस्पताल में बच्चे के बदलने पर हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों व परिजनों को परेशान होते देखकर पुलिस ने मामले को समझाइस कर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन बच्चा बदलने की बात से गुस्साएं परिजन हंगामा कर अपने बच्चे की मांग करने में जुटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *