बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और फिर कर ली ठगी

जयपुर। राजधानी जयपुर में एटीएम और डेबिट कार्ड से धोखाधडी कर दूसरों के खाते से रूपए निकालने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । एक बार फिर शहर के दो थाना इलाकों ने बदमाशों ने इस तहर की वारदात को अंजाम दिया है । पुलिस ने पीडि़तों की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार पहला मामला बनीपार्क थाने इलाके का है। जहां साइबर ठगों ने एटीएम ब्लॉक होने का झांसा देकर खाते की जानकारी मांगी।
ठगी का शिकार बुद्धराज निवासी हाउसिंग बोर्ड भट्टा बस्ती ने मामला दर्ज करवाया कि गत दो दिन पहले उसके पास एक फर्जी फोन आया जिसने खुद को बैककर्मी बताते हुए एटीएम ब्लॉक होने का झंासा देकर एटीएम के पिन नम्बर की जानकारी मांगी। एटीएम ब्लाक होता देख पीडि़त ने एटीएम के पिन नम्बर बता दिए। कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके     एसबीबीजे बैंक के अकाउन्ट से 25 हजार रुपए की खरीददारी की गई।
वहीं दूसरा मामला बगरु थाना इलाके का है। जहां ठग ने महिला को बातों में फंसा कर खाते का वैरिफिकेशन करने के नाम पर खाते सहित एटीएम की जानकारी मांग रुपए निकाले।
पुलिस के अनुसार चन्द्र प्रभा शर्मा पत्नी सीताराम निवासी बैगस ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास 27 अक्टूबर को फोन आया और बैक अधिकारी कहते हुए खाते का वैरिफिकेशन करने के नाम पर खाते सहित एटीएम की जानकारी मांग कर  चालीस हजार पांच सौ रुपए निकाल लिए गए।  पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *