ट्रम्प को अमेरिका की कमान

अभी ट्रम्प की फाइनल जीत नहीं माना जा सकता। अभी जीते हुए इलेक्टोरल कॉलेज दिसंबर में प्रेसिडेंट चुनने के लिए वोटिंग करेंगे।
-अमेरिका के सभी सर्वे औंधे मुंह गिरे
-ट्रम्प को 288-208 की बढ़त

वॉशिंगटन, 9 नवम्बर। अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प को अप्रत्याक्षित रूप से भारी  जीत हासिल की है। इलेक्टोरल कॉलेज की बात करें तो ट्रम्प, हिलेरी से 288-208 से आगे चल रहे हैं। ओहियो, फ्लोरिडा, इडाहो और नॉर्थ कैरोलिना में जीत मिली है। इन राज्यों में कांटे का मुकाबला था। हिलेरी को कैलिफोर्निया, हवाई और वर्जीनिया में जीत मिली। प्रेसिडेंट बनने के लिए कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज में से 270 का जादुई आंकड़ा जरूरी है। बता दें कि इसे अभी ट्रम्प की फाइनल जीत नहीं माना जा सकता। अभी जीते हुए इलेक्टोरल कॉलेज दिसंबर में प्रेसिडेंट चुनने के लिए वोटिंग करेंगे। उसे ही आखिरी फैसला माना जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रम्प ओहियो-फ्लोरिडा में जीते। इन राज्यों में नजदीकी मुकाबला था। हिलेरी ने वर्जीनिया में जीत हासिल की। हिलेरी न्यूमैक्सिको और ट्रम्प मिसौरी में जीते।
लास्ट मिनट में आए ओपिनियन पोल्स के मुताबिक हिलेरी ने प्रेसिडेंट पोस्ट की रेस में यहां आखिरी घंटों में बढ़त बना ली थी।
क्या कहते हैं लोग?
75 फीसदी लोग इस बात से सहमत हैं कि अमेरिका को एक स्ट्रॉन्ग लीडर की जरूरत है। 72 फीसदी लोग चाहते हैं कि नया लीडर इकोनॉमी को रिच और पावरफुल बनाए। 68 फीसदी अमेरिकी लोगों का मानना है कि ट्रेडिशनल पार्टीज और पॉलिटीशियंस आम सिटीजंस की परवाह नहीं करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *