चार हजार करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू होंगे
जयपुर, 9 नवम्बर। पिछले एक साल की तैयारियों के नतीजे के रूप में ग्लोबल एग्रीटेक मीट (ग्राम) आज सीतापुरा स्थित जेईसीसी में शुरू हो गया है। राज्यपाल कल्याणसिंह ने इस मीट का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, प्रदेश के कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी और योग गुरु बाबा रामदेव भी उद्घाटन सत्र में मौजूद थे।
दुनिया की सबसे बड़ी बीज कंपनी मोनसांटो, देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रिलायंस, इंफोसिस और विश्व बैंक समेत कई बड़े कारोबारी घराने और वित्तीय संस्थान इस इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच गए हैं। केंद्र सरकार ने भी अपने आठ केंद्रीय मंत्रियों को इस समारोह में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय मंत्रियों में शहरी विकास मंत्री वैंकैया नायडू, वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कंज्यूमर अफेयर्स राज्य मंत्री सीआर चौधरी, विधि राज्य मंत्री पीपी चौधरी, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, खेल राज्य मंत्री विजय गोयल अलग-अलग दिन समारोह में शामिल होंगे। ग्राम का आयोजन 11 नवंबर तक होगा। इसमें 4 हजार करोड़ रुपए के 30 से ज्यादा एमओयू होने हैं।
मल्टीनेशनल कंपनियों के सीईओ करेंगे सत्र की अध्यक्षता
तीन दिनों तक दुनिया के जाने-माने कृषि विशेषज्ञ कार्यक्रम में पोल्ट्री, फिशरीज, एग्री ट्यूरिज्म, टेक्नोलॉजी, इफेक्टिव यूज ऑफ वाटर इन राजस्थान जैसे सत्रों पर अपनी जानकारी साझा करेंगे। पहले दिन उद्घाटन के बाद शुरुआती सत्र की अध्यक्षता दुनिया की सबसे बड़ी जीएम बीज कंपनी मोनसान्टो की सीईओ शिल्पा दिवेकर निरुला कर रही हैं। को-चेयरमैन केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मुख्य अतिथि इजराइल के राजदूत डेनियल कारमोन हैं।
दूसरे सत्र की अध्यक्षता टेफे के सीओओ टी आर केसावन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ सह अध्यक्ष करेंगे। इनके अलावा वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के डॉ. अर्जो रोथुस, एडम्स यूनिवर्सिटी के डॉ. रिचर्ड ग्रीन जैसे कृषि विशेषज्ञ सत्र में वक्ता होंगे। इनके साथ ही भारत और इजराइल के बीच कृषि सहयोग को लेकर शाम चार से पांच बजे तक सेमीनार भी आयोजित होगी।
कल होंगे एमओयू
10 नवंबर को केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायूड की मौजूदगी में राज्य सरकार कृषि निवेश को लेकर 30 से ज्यादा एमओयू करेगी। इसके अलावा तीन सत्र भी आयोजित होंगे। इसमें केंद्रीय विधि मंत्री पीपी चौधरी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष कमल नानावटी, खेल राज्य मंत्री विजय गोलय शामिल होंगे। तीसरे दिन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक दो सत्र होंगे। इसके बाद अवार्ड सेरेमनी आयोजित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की जाएगी।
इन सेक्टर्स में आएगा निवेश
चार हजार करोड़ रुपए के एमओयू होंगे। इसमें महिंद्रा, टैफे, ज्वाइंडर और जॉनडियर के साथ लगभग 1600 करोड़ रुपए के एओयू प्रदेश में कस्टम हायरिंग सेंटर्स खोले जाने के लिए किए जाएंगे। हायरिंग सेंटर्स पर कृषि के उपकरण किराए पर मिल सकेंगे। हालांकि इसमें 40 फीसदी सब्सिडी केंद्र सरकार देगी। वहीं सोलर ग्रीन हाऊस, पांच नई प्राइवेट मंडियां खोले जाने को लेकर भी एओयू किए जाएंगे। इनके अलावा बायलर चिक प्रोडेक्शन, डेट पाम प्रोसेसिंग, मसाला ग्रेडिंग पैकिंग, ज्यूस प्रोसेंसिंग और भंडारण प्रयोग शाला स्थापित किए जाने को लेकर भी करीब 15 एमओयू होंगे।
ग्लोबल एग्रीटेक मीट का शुभारम्भ
