शहर के बगीचों व मन्दिरों में रही भीड़-भाड़
जयपुर । राजधानी में बुधवार को आंवला नवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पर्व को लेकर महिलाओं द्वारा विशेष रूप से तैयारियां की गई व साथ ही आंवले काफी खरीदी हुई। जबकि महिलाओं ने बगीचों व मन्दिरों में आंवले के पेड़ की पूजा अर्चना की इसके साथ ही जड़ में दूध की धारा गिराकर, पेड़ के चारों और सूत लपेटकर कपूर से आरती कर आंवले के वृक्ष की 108 परिक्रमा लगाई और सुख-समृद्वि की समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की तथा भजन भी गाए। आंवला नवमी को इच्छा नवमी,अक्षय नवमी के नाम से भी जाना जाता है।
इस अवसर पर महिलाओं और युवतियों ने भी आंवले के पेड़ की पूजा की और बाद में सामूहिक रूप से भोजन भी ग्रहण किया। शीतश्रतु के प्रारंभ होते ही राजधानी में आवले की आवक भी शुरू हो गई ।
बगीचों में महिलाओं की भीड़: आंवला नवमी के अवसर पर शहर के प्रमुख उद्यानों में महिलाओं और युवतियों में काफी उत्साह दिखाई दिया। शहर के बगीचों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने घर से बनाकर लाया गया भोजन पूजा अर्चना के बाद सामूहिक रूप से ग्रहण किया।
आंवले को पूजा, मांगा आरोग्य
