दूसरे कन्नड़ एक्टर अनिल की भी मिली लाश

-स्टंट के दौरान हुआ था हादसा
बंगलुरु, 10 नवम्बर। सोमवार को फिल्म के खतरनाक स्टंट करते हुए दो कन्नड़ एक्टर्स के साथ हादसे की दुखद खबर आई थी। इनको मृत माना जा रहा था। दूसरे एक्टर अनिल की डेड बॉडी भी मिल गई है। बुधवार शाम को उदय की डेड बॉडी को ढूंढ लिया गया था।
कन्नड़ कलाकार अनिल का शव गुरुवार सुबह टिपागोंडानाहल्ली से मिला है। कल शाम को मैंगलोर की स्पेशल स्कूबा डाइविंग टीम ने एक्टर उदय की डेड बॉडी को ढूंढ निकाला था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसा बंगलुरु की टिपागोंडानाहल्ली बांध से सटी झील में कन्नड़ फिल्म मस्तीगुडी के एक हेलिकॉप्टर स्टंट सीन के दौरान हुआ था। उदय और अनिल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए एक्टर थे और कुछ फिल्मों में विलन के रोल में नजर आ चुके थे। स्टंट सीन करने से पहले एक्टर नर्वस थे, पर उन्हें ऐसा लग रहा था कि वहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम होंगे। क्लाईमेक्स शूट से पहले उदय ने कहा था कि वो भगवान में पूरा विश्वास रखते हुए ये स्टंट करने जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, अनिल ने शूटिंग से पहले मीडिया को बताया था कि उन्हें तैरना नहीं आता, लेकिन वह एक्शन सीन को बेहतर बनाने के लिए कुछ भी करेंगे।
बता दें कि उदय को 2014 में फिल्म जयम्माना मागा में बेस्ट विलेन का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। वहीं अनिल ने हाल ही में सांथु स्ट्रेट फॉरवर्ड फिल्म में काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *