जयपुर। आमेर थाना इलाके में बुधवार को एक इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्र ने फंासी का लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्ता कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमे में खुद की मर्जी से आत्महत्या करने का लिखा हुआ पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक छात्र विष्णु (17)पुत्र भगवान सिंह मूलत:भरतपुर का रहने वाला था और थाना इलाके में स्थित आर्या कॉलेज कूकस में रहकर सैकण्ड ईयर की इंजिनियरिंग पढाई कर रहा था। जिसने बुधवार शाम को अपने कमरे मे फांसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली।
देर शाम को जब मृतक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो कॉलेज के वार्डन बाइज व मैस के ललीत पुत्र गजेन्द्र सिंह कमरे में पहुंचे तो विष्णु फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतार मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना कर दी गई। वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला ैि जिसमें खुद की मर्जी से आत्महत्या करना लिख रखा है। पुलिस ने बताया कि मृतक प्रथम ईयर में फेल हो गया था और द्वितिय ईयर में भी एक विषय में फेल होना बताया जा रहा है। सम्भवत: इसी कारण से मृतक से फांसी का फदा लगाया होगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
सुसाइड नोट लिख छात्र ने लगाया फंासी का फंदा
