अपराध समाचार

अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटने से मौत
जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में बुधवार को अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्तगी के प्रयास में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार मामला सीतापुरा पुलिया के नीचे रेलवे टै्रक पर हुआ था। मृतक की उम्र 30 से 35 बताई जा रही है। फिलहाल शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

दो लपकों को लपकागिरी करते पकड़़ा
जयपुर। पर्यटन थाना पुलिस ने शोरूम पर ले जाकर खरीददारी करवाने के लिए विदेशेी पर्यटको पर दवाब डाल कर तंग करने के मामले में दो लपकों को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने गुजराती समाज की धर्मषाला के सामने एमआई रोड से सत्यनारायण जागा उर्फ  संजय (30)पुत्र मूलचन्द निवासी गांव भानपुर कला तहसील जमवा रामगढ़ व  सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड निकास गेट के सामने से आसिफ  अली ()पुत्र नूर मियां उर्फ  सैय्यद मकसूद निवासी  संजय नगर , भट्टा बस्ती मुरलीपुरा को पर्यटन एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *