फैक्टरी में भीषण आग से 13 लोगों की मौत, कई झुलसे

गाजियाबाद, 11 नवम्बर। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज तड़के बड़ा हादसा हो गया। साहिबाबाद इलाके की लैटर फैक्टरी में लगी भीषण आग में झुलसकर 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दर्जन भर लोग झुलस गए हैं। इन्हें नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस के मुताबिक, जिस फैक्टरी में आग लगी है वह जयपाल चौक, शहीद नगर में स्थित है। आग आज तड़के लगी। बताया जा रहा है कि आग लगने के समय काफी संख्या में कर्मचारी फैक्टरी में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में यह फैक्टरी मौजूद है। यहां पर सुबह चार बजे के आसपास आग लगी जो देखते ही देखते काफी फैल गई, फैक्टरी में काम करने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे, लेकिन आग से घिरे 13 लोग अपनी जान गंवा बैठे। कहा जा रहा है कि सूचना के डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंंचींं। लोगों का कहना है कि दमकल कर्मियों के पास आग बुझाने के उपकरण तक नहीं थे। जिलाधिकारी के बाद थोड़ी देर में आईजी मेरठ भी पहुंंच रहे हैंं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, हालात को काबू में करने के लिए पुलिस बल मौके पर मौजूद है। सूचना पर स्थानीय प्रतिनिधि भी पहुंचे।
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान फैक्टरी में कुल 16 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिसमें 13 की झुलसने से मौत हो गई, जबकि तीन ने कूद कर अपनी जान बचाई। जान गंवाने वाले ज्यादार बरेली के रहने वाले थे।
जान गंवाने वाले कर्मचारी
हसमत, नेगवान, आजाद, महबूब, फजर, नाजिम, समीर, अलाउद्दीन, नसीम, आमिर, सलमान, मोमिन, शाकिर की मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *