स्कार्पियो पलटी चार लोगों की मौत , एक अन्य घायल

जयपुर । पाली जिले के सोजत सिटी थाना इलाके में तेज रफ्तार से आ रहे एक स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इस हादसे में हरियाणा से गुजरात एक शादी समारोह में जा रहेलोगों की मौत हो गई वही एक जना गंभीर रूप से घाय
हो गया । सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुुची और घायल को अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी हालत गम्भीर होने के कारण जोधपुर रैफर किया गया है। पुलिस जानकारी अनुसार  हादसा नेशनल हाइवे नं. 162 पर खोखरा हाइवे देर रात करीब  साढ़े 10.30 के करीब हुआ। हरियाणा नंबर की एक स्कार्पियो  अचानक अनियंत्रित होकर पलटी खा गई जिसमे महताव पुत्र रतनसिंह,  अशोक कुमार पुत्र जयपाल सिंह, रविन्द्र पुत्र राजकुमार निवासी झज्जर हरियाणा व राजेश कुमार पुत्र चांदराम निवासी किशनगढ़  महराम रोहतक की मौत हो गई वही विक्रम पुत्र माधोसिंह  गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस
की मदद से जोधपुर इलाज के लिये भेजा गया है। स्कार्पियो के  हाइवे पर पलटने से दोनों ओर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने  काफी मशक्कत के बाद शुरू कराया। मृतक युवकों के शवों अस्पताल  की मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस ने   बताया स्कार्पियो सवार सभी लोग हरियाणा से गुजरात के अहमदाबाद में अपने किसी परिचित के यहां शादी  समारोह में शामिल होने जा रहे थे और से हादसा हो गया।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *