नई दिल्ली, 11 नवम्बर। राजस्थान के जोधपुर में काले हिरण के शिकार के मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान एक बार फिर मुसीबत में है। उच्चतम न्यायालय में एक बार फिर इस मामले की सुनवाई शुरू होगी।
राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान खान को करीब सवा दशक इस पुराने मामले में बरी कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार की अपील को स्वीकार कर लिया है। राजस्थान सरकार की तरफ से यह भी मांग की गई थी कि इस मामले में कोर्ट जल्दी सुनवाई करें, लेकिन इस पर फिलहाल कोर्ट ने कोई निर्णय नहीं किया है।
गौरतलब है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर जोधपुर में काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। हाईकोर्ट ने मामले की लम्बी सुनवाई के बाद सलमान खान को चिंकारा मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया था। सेशन कोर्ट से अभिनेता को पांच साल कैद की सजा मिली थी। मामले में 12 आरोपी थे, जिनमें से 11 को पहले ही बरी किया जा चुका था। इसका लाभ ही सलमान को मिला।
हिरण शिकार के मामले में सलमान फिर मुसीबत में
