सुनसान जगह छोड़ी सफारी कार, रात भर रहीं नाकाबंदी
नहीं लगा फिलहाल कोई सुराग
जयपुर। टोक जिले में टोडारायसिंह थाना इलाके में गुरुवार देर रात को अजमेर से वारदात कर लौट रहे कुछ बदमाश नाकाबंदी तोड़ भाग निकले। जब तीन थानों की पुलिस ने उनका पीछा किया तो सूनसान जगह कार छोड़ इलाके से भाग निकले। पुलिस ने पूरी जिले में शुक्रवार सुबह तक नाकाबंदी कर रखी थी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
थानाधिकारी महेन्द्र ने बताया कि रात करीब दस बजे पुलिस कन्ट्रोल रुप से सूचना मिली कि अजमेर से वारदात कर एक सफरी कार में कुछ बदमाश केकडी होते टोडारायसिंह की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने इलाके नाकाबंदी करवा दी। रात करीब 12 बजे एक सफारी कार थाना इलाके में स्थित सरवाड़ के पास नाकाबंदी तोड़ी और तेज रफ्तार से ले गए। बदमाशों द्वारा नाकाबंदी तोड़ भागने की सूचना पर इलाके की तीन थानों की पुलिस ने उनका पीछा किया । लेकिन बदमाश उनकी आखों से ओझल हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा पीछा होता देख बदमाश नागौरी मोहल्ले के पास अपनी सफारी कार छोड मौके से भाग निकले। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और बदमाशों की तलाश में पूरी जिले में नाकाबंदी कर रखी है। पुलिस ने बताया कि कार में दो मोबाइल, चार आईडी मिली है, वहीं कार चोरी की बताई जा रही है।
वहीं पुलिस ने आशंका जताई है कि अजमेर के कोतवाली थाना इलाके में रात को धमेन्द्र चौधरी को गोली मार कर भागने वाले बदमाश हो सकते है। पुलिस ने बताया कि गोली मारने वाले बदमाश भी एक लग्जरी कार में आए थे और वारदात को अन्जाम देने के बाद भाग निकले।
पुलिस को देख नाकाबंदी तोड़ भागे बदमाश
