-तय वक्त 15 मिनट के बजाए डेढ़ घंटे चली मुलाकात
न्यूयॉर्क, 11 नवम्बर। पांच साल पहले जिस व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रम्प का मजाक उड़ा था, वहां गुरुवार को वे प्रेसिडेंट-इलेक्ट के तौर पर पहुंचे। ओबमा ने ट्रम्प का वेलकम किया। ओबामा और ट्रम्प की मुलाकात का वक्त 10 से 15 मिनट का ही था, लेकिन ये मीटिंग करीब डेढ़ घंटे चली। बता दें कि इससे पहले 2011 में ट्रम्प एक डिनर पार्टी में व्हाइट हाउस पहुंचे थे। उसी पार्टी में ओबामा और कॉमेडियन सेेट मीयर्स ने ट्रम्प को लेकर मजाक किया था। कहा जाता है कि इसके बाद ट्रम्प बेहद खफा हुए थे और उन्होंने खीझ में आकर चुनाव लडऩे की ठान ली थी। बुधवार को आए रिजल्ट में ट्रम्प ने हिलेरी को हराया।
ओबामा ने कहा था, मैं जानता हूं कि वे (ट्रम्प) तीखे बयान देते रहते हैं। लेकिन कोई इससे खुश नहीं रहता। सिवाय डोनाल्ड को छोड़कर किसी को इस पर गर्व नहीं होता। वे बेकार के मुद्दे उठाते हैं, जैसे मून पर क्या फेक लैंडिंग की गई, रोजवेल में आखिर क्या हुआ।
मि. ट्रम्प, दरअसल आपके साथ समस्या लीडरशिप का न होना है।
मौजूदा अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने अब कहा कि इसमें कोई सीक्रेट नहीं है कि मेरे प्रेसिडेंट इलेक्ट (ट्रम्प) के साथ मतभेद रहे हैं। पर हमें याद रखना होगा कि 8 साल पहले प्रेसिडेंट बुश और मेरे बीच भी मतभेद थे।
लेकिन बुश की टीम ने इसके बावजूद पेशेवर तरीके से मुझे पावर ट्रांजिट करने में पूरी मदद की। मैंने अपनी टीम को ठीक उसी तरह से करने के लिए कहा है। मैंने ट्रम्प से देर रात बात की। उन्हें बधाई दी। उन्हें व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया।
ट्रम्प ने मुलाकात को शानदार बताया
डोनाल्ड ट्रम्प ने ओबामा से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, उन्होंने कहा कि वाशिंगटन डीसी में शानदार दिन रहा। प्रेसीडेंट बराक ओबामा से पहली बार मुलाकात की, ये वाकई अच्छी मीटिंग थी। ट्वीट में डोनाल्ड ट्रम्प ने ओबामा के साथ अपनी कैमेस्ट्री को भी ग्रेट करार दिया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उनकी वाइफ मेलेनिया को मिसेज ओबामा काफी पसंद आईं।
ट्रम्प ह्यूमिलिएटेड- बनी थी सुर्खियां
2011 में व्हाइट हाउस में ऑर्गनाइज एक कॉरस्पॉन्डेंट्स डिनर में कई हस्तियां शामिल हुई थीं। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने इसी साल की शुरुआत में एक आर्टिकल में लिखा था- 2011 की पार्टी में ट्रम्प को ह्यूमिलिएशन का सामना करना पड़ा था। और इलेक्शन में उतरने का फैसला उन्होंने उसी वक्त कर लिया था। ट्रम्प को डिनर में आने का इनविटेशन वॉशिंगटन पोस्ट की तब मालिक रहीं लैली वेमाउथ ने दिया था। डिनर में ट्रम्प पत्नी मेलानिया के साथ मौजूद थे। ट्रम्प के साथ मजाक वाली बात दूसरे दिन अमेरिकी अखबारों में ट्रम्प ह्यूमिलिएटेड के नाम से सुर्खियां बनी थी।
कॉमेडियन ने भी उड़ाया था ट्रम्प का मजाक
सैटरडे नाइट लाइव शो के कॉमेडियन सेठ मीयर्स ने ट्रम्प पर निशाना साधते हुए कहा था, ट्रम्प कह चुके हैं कि वे रिपब्लिकन्स की ओर से प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट होंगे। यह मेरे लिए चौंकाने वाला है। जबसे मैं सुन रहा हूं, तब से ये मजाक चल रहा है। ट्रम्प ने मिस यूएसए पेजेन्ट को ऑर्गनाइज किया। ये रिपब्लिकन्स के लिए अच्छा कहा जा सकता है। उन्हें ऐसा लगा कि इसके चलते वे वाइस प्रेसिडेंट तक तो पहुंच ही जाएंगे।
जहां उड़ाया था मजाक, वहीं ओबामा ने वेलकम किया ट्रम्प का
