जयपुर। जिले के सांभर थाना इलाके में गरुवार देर रात शादी समारोह से अपने एक साथी के साथ लौटते समय सांभर छात्रसंघ अध्यक्ष की बाइक टकराने की बात को लेकर किसी से झगड़ा हो गया । जहां मारपीट के बाद सांभर छात्रसंघ अध्यक्ष का अपहरण कर ले गए। जहां अन्य साथी देर रात को घर पहुंचा और वारदात के बारे में बताया। जहां परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई जहां शुक्रवार सुबह तक छात्रसंघ अध्यक्ष सहित अपहरणकर्ताओ को कोई सुरग नहीं लग पाया है।
थानाधिकारी मांगीलाल ने बताय कि सांभर छात्रसंघ अध्यक्ष बंशीधर सींगला अपने एक साथी कि साथ अपनेकिसी परिचित की शादी समारोह लौट रहा था। रात करीब एक बजे भादरपुरा इलाके में उसकी बाइक अन्य वाहन से टकराने को लेकर कहासुनी हो गए । जिसके चलते अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट देख बंशीधर सींगला का साथी भाग निकला और परिजनों को सूचना दी। शुक्रवार सुबह तक बंशीधर सींगला घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया।
सांभर छात्रसंघ अध्यक्ष का अपहरण
