बारातों के बीच फंसा नजर आएगा जयपुर शहर
माता तुलसी व भगवान विष्णु स्वरूप सालिग्रम का होगा विवाह
जयपुर। मांगलिक- शुभ कार्य में चार माह लगे विश्राम के बाद शहर में आज से फिर शहनाई की धुन गुंजेगी। आज एकादशी को भगवान जनार्दन के उठते ही विवाह का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। जिसे लेकर लोगों में हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ है। खासकर जिनके यहां वैवाहिक कार्यक्रम होने हैं वे तैयारियों में लगे हुए हैं। इस पर्व को तुलसी विवाह का दिन भी माना जाता है। इस पर्व के साथ ही महीनों से शादी की आस में बैठे युवक-युवतियों पर लगा प्रतिबंध हट जाएगा। जिससे वे अपने पसंद के अनुसार जीवनसाथी का चुनाव कर गृहस्थ जीवन आबाद कर सकेंगे।
माता तुलसी व सालिग्रम के होगे विवाह
भगवान विष्णु के स्वरुप शालिग्राम और माता तुलसी के मिलन का पर्व तुलसी विवाह हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। शाम के समय तुलसी चौरा यानि तुलसी के पौधे के पास गन्ने का भव्य मंडप बनाकर उसमें साक्षात् नारायण स्वरुप शालिग्राम की मूर्ति रखते हैं और फिर विधि-विधानपूर्वक उनके विवाह को संपन्न कराते हैं।
मन्दिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित
इस अवसर पर कई मन्दिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगे व भगवान जी अभिषेक किया जाएगा और उन्हे नई पोशाके धारण करवाई जाएगी। मन्दिरों में भगवान की विशेष झांकी सजेगी ।
रोशनी में जगमगाए विवाह स्थल
चार महीनों से खाली पडे विवाह स्थलों में भी रौनक लोट आई है । इन्हें साफ करके पूरी तरह सजाया गया है। अबूझ सावे के कारण शहर के सभी विवाह स्थल पूरी तरह बुक है , राजधानी में शाम होते ही विवाह स्थल रोशनी से जगमगा उठेगे, वहीं सड़कें बारातों से आबाद जाएगी।
कई जगह बाल विवाह होने की सम्भावना
आज अबूझ सवा होने के कारण शहर के बाहरी इलाकों में इस असवर पर कई बाल विवाह होने की सम्भावनाए ज्यादा है , इसके चलते प्रशासन ने बाल विवाह पर रोक के लिए अपनी कमर कस ली है। प्रशासन ने हर जगहों पर टीम गठित कर दी है जो दुल्हा-दुल्हन की सही उम्र के बाद भी जाने दिया जाएगा। प्रशासन ने इसकी लिए सभी जिला स्कतरों पर निदेश जारी किऐ है कि बाल-विवाह की सूचना पर तुरन्त पहुंच कर कार्यवाही की जाए।
कई एकल तो कई जगह हुए सामूहिक विवाह होगे
इस अबूझ सावा होने पर कई जगह एकल विवाह हुए तो कई जगह विभिन्न समाजों द्वारा फिजुल खर्चा रोकने के लिए सामूहिक विवाह सम्पन करवाए जाएगे।
जाम रहेगा यातायात
आज गुलाबी नगरी की यातायात व्यवस्था को जाम कर दिया। सड़क पर बारात और वाहनों की रेलमपेल के बीच रास्ते में ही वाहन पार्क करने से यातायात को ब्रेक लग जाएगेे। जिन मुख्य सड़कों पर विवाह स्थल हैं, वहां जाम में देर रात तक वाहन चालक फंसे नजर आएगे। शहर के सभी विवाह स्थल शादी के लिए बुक होने से जाम के हालात शहर के बाहरी क्षेत्रों में भी देखने को मिल सकते है।
अजमेर रोड, टोंक रोड, न्यू सांगानेर रोड, कालवाड़ रोड, मानसरोवर, त्रिमूर्ति सर्किल, मोती डूंगरी रोड, हवा सड़क, स्वेज फार्म, वैशाली नगर, खातीपुरा, निर्माण नगर, खासा कोठी, बनीपार्क,शास्त्री नगर सहित अधिकांश इलाकों में रात तक जाम की स्थिति बन सकती है।
चोरी की वारदाते होने की आशंका
शादीयों की धूम-धाम के कारण शहर में कई मकान सूने होने के कारण चोरी की अधिक सम्भावना अधिक होने की अशंका है। क्यो कि चोर इस माहौल में ज्यादा फायदा उठाते है।
देवउठनी एकादशी आज
