एटीएम खुले पर, नोट नहीं मिले

-सुबह-सुबह परेशान हुए हजारों लोग
-बैंकों में लम्बी लाइन, अपने दफ्तर कैसे पहुंचे लोग
-जेब और घरों में नहीं एक भी पैसा जो बाजार में चल सके

जयपुर, 11 नवम्बर। प्रदेश में दो दिन से बंद एटीएम के शुक्रवार को खुल तो गए लेकिन उनमें से नोट नहीं निकले। सुबह-सुबह भीड़ से बचने के लिए हजारों लोग एटीएम मशीनों पर पहुंचे लेकिन उनमें पैसे ही नहीं डाले हुए थे। ऐसे में वे अपने आपको ठगा हुआ सा महसूस करते हुए वापिस लौट आए। इधर बैंकों में दूसरे दिन भी सुबह छह बजे से ही लोग लाइनों में लग गए। लोगों के पास एक भी नोट घर में ऐसा नहीं बचा है जो बाजार में चल सके। नोट जेब में होना भी जरूरी है और काम पर जाना भी। बैंकों में लाइन में लगे लोग अपनी नौकरियों पर नहीं जा पा रहे हैं।
दो दिन बंद रहने के बाद शुक्रवार को राज्य के सभी एटीएम के शटर खुल गए। एसी चल गए हैं, लेकिन मशीन नहीं चल रही। कुछ एटीएम तो खराब पड़े हैं। ज्यादातर में अभी तक बैंकों ने नोट डाले नहीं हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए गए हैं। इसके तत्काल बाद से सिर्फ चार घंटे एटीएम खुले थे, जिनमें से लोगों ने 100-100 रुपए के चार से 12 नोट तक अधिकतम तीन बार में निकाल लिए। इसके बाद दो दिन के लिए एटीएम बंद कर दिए गए। एक दिन के लिए बैंक। गुरुवार को बैंक जल्द खोल दिए गए, देर शाम तक खुले रहे। लोगों ने नोट बदलवाए, जमा कराए। लेकिन ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम थी। शाम को बैंक बंद होने के बाद लाइन में लगे लोग निराश होकर लौट भी गए।
आज सुबह सुबह-सुबह एटीएम खुलने थे, लेकिन खुले नहीं। शटर तो जरूर ब्रांचों ने अपने से संबद्ध एटीएम के खोल दिए, लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया। लोग आ रहे हैं, एटीएम में प्रवेश कर रहे हैं। ट्रांजेक्शन कर रहे हैं, लेकिन अंत में मैसेज -कैश नॉट अवेलेबल, पढ़कर लौट रहे हैं। जयपुर के सभी एटीएम की यही स्थिति है। यहां एक्सिस बैंक, एचडीएफसी जैसे प्राइवेट बैंक और सरकारी स्टेट बैंक के एटीएम में भी यही स्थिति है।
किसी एटीएम पर गेट पर ही लिखा है- आउट ऑफ सर्विस। कहीं लिखा है- कैश नॉट अवेलेबल। किसी पर मैसेज है- दिस एटीएम इस टेंपॉरेरिली आउट ऑफ सर्विस-प्लीज विजिट एनी अदर एटीएम। कमोबेश यही हाल सभी एटीएम पर है। बैंक्स का कहना है कि कुछ देर में सभी जगह कैश अवेलेबल हो जाएंगे। ग्राहक इसी के इंतजार में हैं। लेकिन खबर लिखे जाने तक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया था।
और ये हैं देश के हालात
बैंकों ने 30 दिसंबर तक एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन फ्री कर दिया है। आम तौर पर इसकी लिमिट 5 होती है। 19 नवंबर के बाद 2 हजार रुपए कैश विड्रॉल की लिमिट बढ़ाकर 4 हजार रुपए कर दी जाएगी। तब तक हर दिन दो हजार रुपए निकाले जा सकते हैं।
दिल्ली के कनॉट प्लेस में कुछ जगह लोग सुबह ही एटीएम पर पहुंच गए, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। एटीएम पर आउट ऑफ सर्विस का मैसेज लगा हुआ था। बेंगलुरु में सुबह से ही एटीएम के बाहर लंबी लाइनें देखी गईं। पटना में भी सुबह से ही लोग एटीएम पहुंचने लगे हैं। यहां भी अब तक एटीएम शुरू नहीं हुए हैं। कोलकाता में सुबह-सुबह एटीएम पहुंचे एक यूजर ने बताया कि अभी तक कैश नहीं निकल रहा है। ये अच्छा स्टेप है इसलिए हम पिछले 3 दिन से अडजस्ट कर रहे हैं। भोपाल और इंदौर में भी कस्टमर्स सुबह से एटीएम पहुंचने लगे। यहां भी अभी तक एटीएम से पैसे निकलने शुरू नहीं हुए हैं। लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। पुणे और नासिक के ज्यादातर एटीएम या तो बंद हैं या फिर आउट ऑफ आर्डर हैं। पानीपत में भी लोग सुबह से ही एटीएम पहुंचने लगे। यहां भी अब तक एटीएम नहीं खुलने से लोगों ने निराश लौटना पड़ा। रायपुर में सुबह से ही लोग लाइन में लगे हैं। कई ब्रांचों में सर्वर डाउन है। एटीएम अभी भी बन्द हैं। बैंकों में भीड़ है। जो लोग एटीएम आए थे, उनमें कुछ लौट गए, कुछ बैंक में अपने नम्बर के इंतजार में लाइन में लग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *