जम्मू, 12 नवम्बर। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने आज कहा कि सुरक्षा बल पाकिस्तान से होने वाली गोलीबारी का करारा जवाब दे रहे हैं और सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
सीमा पर स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य भाजपा नेतृत्व के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गोलीबारी कर रहा है क्योंकि वह पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से हताश है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद कश्मीर घाटी में स्कूलों को जलाने की घटनाओं के लिए जिम्मेदार है।
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान द्वारा पठानकोट और उरी के सेना कैंप पर हमला किए जाने का बदला लेते हुए 28 सितंबर को पीओके में घुसकर आतंकी कैपों को तबाह कर दिया था। तब से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है और बार-बार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी कर रहा है।
पाक की गोलीबारी का करारा जवाब दे रहे हैं सुरक्षाबल: अहीर
