बेकाबू कार ऊंट से टकराई, तीन लोगों की मौत

जयपुर । जोधपुर के झंवर थानाा इलाके में स्थित जैसलमेर रोड पर  शुक्रवार देर रात अचानक सड़क पर आए ऊंट से कार टकराने  से कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। तीनों  मृतक जैसलमेर में एमईएस में कार्यरत बताए जाते हैं। 
थानाधिकारी शंकरलाल ने बताया कि  सवाई माधोपुर पंजीयन नंबर की  स्विफ्ट डिजायर रात को जैसलमेर की तरफ से जोधपुर आ रही थी। रास्ते में  मेघलासिया व पूनिया की प्याऊ के बीच अचानक एक ऊंट सड़क के बीच में आ जाने से  चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और कार ऊंट से टकराने के बाद पलटी खा गई। इस हादसे में सवार तीन युवक बुरी तरह कार में फंस गए। वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना  दी। काफी मशक्कत के बाद कार से तीनों युवकों को बाहर निकाला,  लेकिन सिर में गंभीर चोट के कारण तीनों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि  एक मृतक का नाम सालावास निवासी मुकेश चौधरी बताया जाता है। वहीं अन्य दोनों शव की शिनाख्त नहीं हुई। इसमें एक सवाई माधोपुर के पास बामनवास निवासी बताया जाता है। पुलिस ने बताया कि मृतक  मुकेश के मोबाइल पर लगातार घंटी बज रही थी। यह कॉल उसके  परिजन कर रहे थे। इससे उसकी पहचान हुई। उसके परिचित अस्पताल  पहुंचे। उसकी 5-6 महीने पहले ही एमईएस में नौकरी लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *