बालिका से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

जयपुर। बारां जिले के कवाई थाना इलाके में एक बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बारां एसपी डीडी सिंह के निर्देशन में थानाप्रभारी दलबीर सिंह फौजदार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को शुक्रवार को दबोच लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
अटरु उपाधीक्षक हरफूल चौधरी ने बताया कि 11 नवबर को पीडि़ता बच्ची के नाना ने मुकदमा दर्ज करवाया था, कि 10 नवंबर को शाम करीब चार बजे उनकी दोहिती स्कूल से आने के बाद घर पर कपड़े बदल रही थी। तभी रिंझडी गांव निवासी जानकीलाल पुत्र गोवर्धन बैरवा उनके घर में घुस गया और बालिका का हाथ पकड़कर जबरन उसे जानवर बाँधने के बाड़े में ले गया। वहां ज्यादती का प्रयास किया। तभी बच्ची की नानी चीख पुकार सुनकर वहां पहुंच गई। यह देखकर वहां से आरोपी जानकीलाल फरार हो गया। जिसे पुलिस टीम ने शुक्रवार को दबोच लिया।
थानाप्रभारी दलबीर के मुताबिक आरोपी जानकीलाल पूर्व में भी अटरू क्षेत्र के मुण्डला गाँव में हुई हत्या के मामले में भी आरोपी था। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *