-सड़क पर उतर आए हैं लोग
पटना, 12 नवम्बर। बेखौफ अपराधियों ने एक और सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए शनिवार सुबह सासाराम जिला के मुफस्सिल थाना के अमरा में दैनिक भास्कर के रिपोर्टर धर्मेन्द्र सिंह को गोली मार दी। सुबह वह घर के पास ही चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और उनके सीने में गोली मार दी। फायरिंग के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
धर्मेंद्र गोली लगते ही लुढ़क गए। उनके शरीर से तेजी से खून निकल रहा था। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग जुटे और उन्हें सासाराम के सदर अस्पताल ले गए। जिंदगी और मौत से जूझ रहे धर्मेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
खनन माफिया के निशाने पर थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सासाराम में सक्रिय अवैध खनन के माफियाओं के निशाने पर थे। उनकी हत्या के बाद उग्र लोग सड़क पर उतर आए हैं। लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
13 मई को हुई थी राजदेव रंजन की हत्या
जर्नलिस्ट राजदेव रंजन की हत्या 13 मई 2016 को सीवान के रेलवे स्टेशन के पास हुई थी। इस केस में शहाबुद्दीन को भी आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने 5 शूटरों को अरेस्ट किया था। पुलिस को पता चला था कि लड्डन मियां के कहने पर राजदेव को गोली मारी गई थी। लड्डन शहाबुद्दीन का करीबी बताया जाता है। उसने सरेंडर कर दिया था।
सासाराम में पत्रकार की गोली मारकर हत्या
