जगतपुरा में जुटने लगी जनता, किरोड़ी का हर स्थिति में कूच का ऐलान
जयपुर, 14 नवम्बर। राजपा अध्यक्ष और विधायक किरोड़ीलाल मीणा के जयपुर कूच की तैयारियों के लिए जगतपुरा स्थित सभास्थल पर भीड़ जुटने लगी है। हालांकि प्रशासन ने किरोड़ी लाल मीणा को सिर्फ जगतपुरा में सभा करने की अनुमति दी है लेकिन किरोड़ी हर स्थिति में कूच करने का ऐलान कर चुके हैं। लालसोट विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की ओर से सोमवार को उन्नीथान कृषि फार्म इंदिरा गांधी नगर जगतपुरा