जयपुर। कोटा जिले के भवानीमंड़ी थाना इलाके में सोमवार सुबह एक महिला की लाश कुएं में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि शव को रस्सी और पत्थर बांध कर कुंए में डाला गया , वहीं शव पांच से सात दिन पुराना है। पुलिस ने हत्या की आंशका जताई । शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण मोर्चरी में रखवा दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार थाना इलाके में स्थित गरनावद गांव के पास सुबह एक महिला की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लोगों की मदद से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि महिला का शरीर पर रस्सी और पत्थर बंधा हुआ मिला है। जिससे आंशका जताई जा रही है कि बदमाशों ने हत्या करने की नियत से महिला के हाथ-पैर ,कमर पर पत्थर को रस्सी बांधा और कुएं में फैंक दिया। फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं होने के कारण हत्यारों व हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
पत्थर बांधकर महिला को कुएं में फैंका
