कुएं में गिरे टाइगर को रेस्क्यू ऑपरेशन करके बचाया, तब तक टाइगर तैरता रहा पानी में

सवाई माधोपुर से हरिमोहन गौतम की रिपोर्टसवाई माधोपुर। यहां वन्य क्षेत्र में एक टाइगर के कुएं में गिर जाने के बाद करीब दो घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे निकालकर वापिस वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। इससे पहले टाइगर को ट्रैकुलाइज गन द्वारा बेहोश भी किया गया था।
सवाई माधोपुर जिले रणथंभौर इलाके की सीमा के पास एक गांव में सोमवार सुबह पानी की तलाश में आया एक टाइगर कुएं में गिर गया। बताया जा रहा है कि टाइगर अपनी जान बचाने के लिए पानी में तैरने की कोशिश भी गई, वहीं जब सुबह लोगों की नींद खुली और वे कुएं पर गए तो यह नजारा देख उनके होश उड़ गए। गांव के लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वहीं टीम ने आधा घंटे में  रेस्क्यू ऑपरेशन कर टाइगर को ट्रैंकुलाइज कर कुएं से बाहर निकाल कर पिजंरे में बंद कर रणथंभौर नेशनल पार्क में छोडा गया । 
जानकारी के अनुसार रणथंभौर इलाके की सीमा के पास खवा गांव में टाइगर ( टी-38) सुबह करीब पांच बजे एक बकरी के शिकार के बाद संभवत: यह टाइगर पानी पीने के उद्देश्य से आया और एक कुएं में गिर गया। बताया जा रहा  है कि  टाइगर करीब चार घंटे तक कुएं के पानी में तैर-तैर कर अपनी जान बचाने की कोशिश में जुटा रहा। जब लोगो की नीद खुली और कुए के पास जाकर देखा को नजारा देखने को मिला। वहीं  गांव के लोग भी उसे बचाने के भरसक प्रयास कर रहे थे। जब सफलता नहीं मिली तो पुलिस व वन विभाग को सूचना दी गई।  सूचना मिलने के बाद टीम ने मौके पर पहुंची और टीम ने आधे घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में टाइगर को ट्रैंकुलाइज बाहर निकाल लिया। फिर उसे पिजंरे में बंद कर रणथंभौर नेशनल पार्क में छोड दिया गया। जानकारी के अनुसार वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन इसमें उन्हें दिक्कत आई।  कारण यह रहा कि यहां गांव वालों का हुजूम जुट गया है। कुएं के आसपास टाइगर देखने वालों की खासी भीड़ जमा हो गई है। मेले जैसी स्थिति बन गई है।  इसके अलावा भीड़ के शोर से भी कुएं में गिरा टाइगर भी बेहद घबरा गया। जिस कारण टीम को भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। वन विभाग के टीम कहना है कि आसपास की छानबीन और पगमार्क की स्थितियों की जानकारी के बाद कुछ तथ्य सामने आए कि टाइगर ने गांव के पास ही एक बकरी का शिकार किया और पानी की तलाश में बिना मुडेर के कुए में जा गिरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *