रैली को सम्बोधित करेंगे, गाजीपुर में रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स की भी हुई शुरुआत
गाजीपुर, 14 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। 500 और 1 हजार के नोटों पर बैन के बाद उत्तर प्रदेश में ये प्रधानमंत्री की पहली रैली है। माना जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव और मायावती पर निशाना साधने के अलावा प्रधानमंत्री इस जनसभा में नोटबंदी पर भी जरूर बोलेंगे।
प्रधानमंत्री इस रैली के लिए दिल्ली से सुबह साढ़े नौ बजे रवाना हुए। सबसे पहले उन्होंने रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की। पीएम ने रैली से पहले गाजीपुर और मऊ को जोडऩे वाले ताड़ी घाट रेलवे पुल का शिलान्यास किया। इसकी मांग कई दशकों से उठ रही है। मोदी ने गाजीपुर से कोलकाता के बीच एक सीधी ट्रेन को भी रही झंडी दिखाई। समाचार लिखे जाने तक रैली स्थल पर भारी भीड़ जमा हो चुकी थी और प्रधानमंत्री रैली में पहुंचने वाले थे।
39 साल बाद कोई पीएम जा रहा है गाजीपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी गाजीपुर के आरटीआई मैदान में रैली होने जा रही है। 1977 से बाद ऐसा पहली बार होगा कि कोई प्रधानमंत्री पूर्वांचल के विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के लिए गाजीपुर आ रहा है।
गाजीपुर से चुनावी अभियान शुरू करेंगे मुलायम
प्रधानमंत्री के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव 23 नवंबर को गाजीपुर से ही विधानसभा चुनाव-2017 के लिए शंखनाद करेंगे। सपा नेता प्रधानमंत्री की रैली से पहले ही दावा कर चुके हैं कि मुलायम सिंह यादव की रैली में मोदी की रैली से चार गुना ज्यादा लोग जुटेंगे।
प्रधानमंत्री आज यूपी में
