अधिक शराब पीने से मौत की आंशका
फिलहाल नहीं हुई शिनाख्त, मजदूरी का करता था काम मृतक
जयपुर। माणक चौक थाना इलाके में सोमवार सुबह हवामहल के पास एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने आंशका जताई है कि मृतक की मौत अधिक शराब पीने से हुई और फिलहाल शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब तीस से पैतीस साल की है और हवामहल के पास चढ़ाई में अधिक लोडिग़ ठेलों को धक्का मार उपर चढाता था और बदले में लोग उसे रुपए देते थे।
हवामहल के पास मिला युवक का शव
