अब नोट एक्सचेंज के समय उंगली में लगाया जाएगा स्याही का निशान
नई दिल्ली: नोट बंदी के बाद पूर देश में बैंक और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइने देखने को मिली हैं. अब सरकार इस समस्या से निबटने के लिए ऐसा कदम उठाने जा रही है जिससे लोगों को राहत मिलेगी. सरकार का कहना है कि एक ही आदमी बार-बार बैंक जाकर नोट बदलवाने के लिए लाइन में लग रहा है इस वजह से हर रोज इतनी लंबी लाइनें लग रही हैं.
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा, ‘जैसी स्याही वोटिंग के वक्त उंगली में लगाई जाती है वैसी ही स्याही अब नोट बदलवाने के बाद भी लगाई जाएगी. इस स्याही को आसानी से हटाया नहीं जा सकेगा. ‘
इससे ये फायदा होगा कि एक व्यक्ति बार-बार लाइन में नहीं लगेगा और उसकी पहचान आसानी से हो पाएगी. सरकार को कहना है कि कई जगह ये देखने को मिला है कि एक ही व्यक्ति अलग-अलग बैंक में जाकर पैसे एक्सचेंज करा रहे हैं. इसे देखते हुए ये कदम उठाया गया है.
वित्त सचिव ने ये भी कहा है कि जनधन खातों का गलत इस्तेमाल ना हो इसपर भी सरकार की नजर है. साथ ही खुल्ले पैसों की परेशानी ना हो इसलिए सरकार ने मंदिर और ट्रस्टों से छुट्टे पैसे बैंकों में जमा करने को कहा है.