नई दिल्ली| 1000 का नया नोट अभी जारी नहीं किया जाएगा। इससे पहले नोटबंदी के
नौवें दिन इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने 3 बड़े एलान किए।
कहा, “किसी के घर में शादी है तो वह परिवार ढाई लाख रुपए तक निकाल सकता है।
खेती की कमाई से किसान हर हफ्ते 25 हजार रुपए निकाल सकते हैं। वहीं,
बैंकों में अब शुक्रवार से 2 हजार रुपए तक के पुराने नोट ही बदले जा
सकेंगे। पहले यह लिमिट 4500 रुपए की थी।” इस बीच, सेंट्रल बोर्ड ऑफ
डायरेक्ट टैक्सेस ने कहा है कि 9 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच 2.5 लाख
या उससे ज्यादा कैश डिपॉजिट कराने पर PAN बताना जरूरी होगा। सरकार की तरफ
से यह भी साफ किया गया है कि 24 दिसंबर की आधी रात किसी भी टोल पर फीस नहीं
लगेगी।
नौवें दिन इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने 3 बड़े एलान किए।
कहा, “किसी के घर में शादी है तो वह परिवार ढाई लाख रुपए तक निकाल सकता है।
खेती की कमाई से किसान हर हफ्ते 25 हजार रुपए निकाल सकते हैं। वहीं,
बैंकों में अब शुक्रवार से 2 हजार रुपए तक के पुराने नोट ही बदले जा
सकेंगे। पहले यह लिमिट 4500 रुपए की थी।” इस बीच, सेंट्रल बोर्ड ऑफ
डायरेक्ट टैक्सेस ने कहा है कि 9 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच 2.5 लाख
या उससे ज्यादा कैश डिपॉजिट कराने पर PAN बताना जरूरी होगा। सरकार की तरफ
से यह भी साफ किया गया है कि 24 दिसंबर की आधी रात किसी भी टोल पर फीस नहीं
लगेगी।
घर में शादी हो तो क्या करें?
दूल्हा-दुल्हन या उनके माता-पिता में से एक शख्स किसी एक के खाते से 2.5 लाख रुपए तक निकाल सकता है।शादी का कार्ड लेकर बैंक जाएं। सेल्फ डिक्लेरेशन और PAN दें। अकाउंट का KYC अपडेट होना जरूरी।
किसान कृषि उपज से हुई कमाई में से एक हफ्ते में 25,000 रुपए चेक से निकाल सकेंगे
– कृषि मंडी के रजिस्टर्ड ट्रेडर्स एक हफ्ते में 50,000 रुपए निकाल सकते हैं।
– कृषि मंडी के रजिस्टर्ड ट्रेडर्स एक हफ्ते में 50,000 रुपए निकाल सकते हैं।
शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “खेती हमारी इकोनॉमी का
प्रमुख हिस्सा है। रबी की फसल की बुआई का मौसम है। इस बार बारिश अच्छी हुई
है, इसका एग्रीकल्चर पर अच्छा असर पड़ेगा।”–“सरकार ने
फसल बीमा प्रीमियम की सीमा को 15 दिन बढ़ाने का फैसला लिया है। खाद-बीज के
लिए किसान हर हफ्ते 25 हजार रुपए निकाल सकते हैं।”सभी एटीएम को अपडेट करने के लिए टास्क फोर्स एक रोडमैप तैयार करेगी। उम्मीद है कि काम जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।”
वहीं, अरुण जेटली ने ये भी कहा कि सरकार फिलहाल 1000 के नए नोट जारी करने नहीं जा रही है। जेटली ने ये भी कहा कि गुरुवार को 22,500 एटीएम अपडेट कर लिए जाएंगे। देश में 2 लाख एटीएम हैं।