पल्लनवाला सेक्टर में हैवी फायरिंग, बीएसफ भी दे रही है जवाब

नई दिल्ली
 जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के पल्लनवाला में पाकिस्तान
की तरफ से हैवी फायरिंग की जा रही है। भारत की तरफ से इसका माकूल जवाब
दिया जा रहा है। पाकिस्तान 9 से 15
नवंबर के बीच 12 सीजफायर तोड़ा है। बॉर्डर से आतंकी भी लगातार भारत में
घुसने की साजिश रच रहे हैं। फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप
में गुरुवार को एक बयान में कहा- हमने पाकिस्तान हाईकमिशन के डिप्लोमैट को
बुलाकर इस पर विरोध दर्ज कराया है। दूसरी तरफ, सरकार ने गुरुवार को
राज्यसभा में बताया कि भारत ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने के
मुद्दे को ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के सामने भी उठाया गया है। 
विकास स्वरूप ने कहा- हमने कई बार पाकिस्तान से फायरिंग रोकने को कहा है
लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। बुधवार को हमने पाकिस्तान हाईकमिशन के एक
डिप्लोमैट को बुलाकर इस मामले पर एक्शन लेने को कहा है। इस महीने यह तीसरा मौका है जब भारत ने पाकिस्तानी हाई कमिशन के किसी अफसर
को बुलाकर सीजफायर वॉयलेशन पर विरोध जताया है। स्वरूप ने कहा कि पाकिस्तान
आर्मी भारी हथियारों और 120 मिलीमीटर वाले मोर्टार का इस्तेमाल कर रही है।एक हफ्ते में 18 बार आतंकियों ने भारत में घुसपैठ
की कोशिश की। इसके लिए पाकिस्तान के बॉर्डर पोस्ट की आड़ ली जा रही है।
आतंकी गश्त लगाने वाले भारतीय जवानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। स्वरूप ने कहा कि पाकिस्तान आर्मी ने 14 भारतीय गांवों पर हमला किया है।
इसमें चार लोगों की मौत हुई है जबकि 15 घायल हुए हैं। भारत ने पाकिस्तान से
मांग की है कि गलती से बॉर्डर क्रॉस करने वाले भारतीय जवान चंदू बाबूलाल
चाव्हाण को भी सुरक्षित वापस किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *