जयपुर. केंद्र सर्कार की नोटबंदी संसद से लेकर नगर निकायों तक हंगामा खड़ा है. शुक्रवार को जयपुर नगर निगम की साधारण नोटबंदी छाई रही। नगर निगम की आज साधारण सभा में विपक्ष के पार्षदों ने नोटबंदी के को हो लेकरखुब हंगामा किया। बैठक शुरू होते ही हंगामा हो गया। निर्दलीय और हमेशा अपनी उटपटांग हरकतों से खबरों में बने रहने की कोशिश वाले पार्षद सुशिल शर्मा ने पुराने नोटों को श्रधांजलि का पोस्टर लहराया। खबर लिखे जाने तक बैठक हंगामे के कारन स्थगित कर दी थी।
नगर निगम में हंगामे का कारन बने पुराने नोट
