आज फ्राइडे थियेटर में होगा हेमन्त थपलियाल द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक का मंचन
जयपुर। हमारी शिक्षा व्यवस्था में राजनीति और मेधावी बच्चों द्वारा लगातार की जा रही आत्म हत्याओं का कड़वा सच शुक्रवार को रविन्द्र मंच पर फ्राईडे थियेटर के दौरान मंचित होने वाले नाटक बिसात में सामने आएगा।
हेमन्त थपलियाल द्वारा लिखित व निदेशित इस नाटक में एक मेधावी छात्र द्वारा एजूकेशन सिस्टम से परेशान होकर आत्म हत्या करने तथा मीडिया की भूमिका पर गहरा कटाक्ष है।