जयपुर। सूरतगढ़ के पास बठिंडा-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने से
10 लोगों को चोटें आई हैं। ट्रेन के डिब्बे
अस्त-व्यस्त हो गए हैं। ट्रैक जाम हो गया है। इसे दूर करने के लिए जयपुर से
रिलीफ ट्रेन रवाना कर दी गई है।
10 लोगों को चोटें आई हैं। ट्रेन के डिब्बे
अस्त-व्यस्त हो गए हैं। ट्रैक जाम हो गया है। इसे दूर करने के लिए जयपुर से
रिलीफ ट्रेन रवाना कर दी गई है।
पंजाब के बठिंडा से जाेधपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के आधी रात के बाद 6 डिब्बे पटरी से उतरकर इधर-उधर हो गए।हादसे में करीब 10 लोग जख्मी हुए हैं। इनके इलाज के तुरंत व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं। ट्रेन में जब लोग सो रहे थे, उसी दौरान जोर के झटकों से लोगों की नींद उड़ गई और चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि कोई कैजुअल्टी नहीं हुई। कुछ लोग केवल जख्मी हुए। हादसा गंगानगर में सूरतगढ़ के नजदीक हुआ। जहां तड़के तक कोई राहत नहीं
पहुंच पाई, लेकिन अब रेलवे के अफसर और कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
पहुंच पाई, लेकिन अब रेलवे के अफसर और कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
इस ट्रेन हादसे के कारण ट्रैक पर जाम लग गया है। इसके कारण 6 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें दो ट्रेन पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं और चार को डायवर्ट किया गया है। यह जानकारी रेलवे के सीपीआरओ तरुण जैन ने दी है। जैन के अनुसार ट्रैक जाम होने के कारण 10 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं।उनकी हालत गंभीर नहीं है और उन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है।