अपने परमाणु हथियार संभाल रहा पाकिस्तान

अमेरिका से आई रिपोर्ट, सेटेलाइट इमेज से हुआ खुलासा 
वॉशिंगटन.
पाकिस्तान अपने परमाणु हथियार संभल रहा है। इस जानकारी  अमेरिका और भारत सतर्क  है। पाकिस्तान के पास 130-140 तक एटमी हथियार हैं और वह F-16 समेत अपने कई
फाइटर जेट्स को न्यूक्लियर वॉरहेड ले जाने के लिए डेवलप कर रहा है। ये बात
अमेरिकी एटॉमिक साइंटिस्ट्स की एक रिपोर्ट में सामने आई है।
अमेरिकी रिपोर्ट को दो साइंटिस्ट्स हेंस एम.क्रिस्टेंसन और रॉबर्ट एस.नोरिस ने तैयार किया है। रिपोर्ट में गैरिसन स्थित पाकिस्तान आर्मी और एयरफोर्स बेस की सैटेलाइट
इमेज के मुताबिक मोबाइल लॉन्चर और अंडरग्राउंड फैसिलिटीज का संबंध एटमी
फोर्स से हो सकता है। ये भी कहा गया है, ‘पाक अपना एटमी हथियारों का जखीरा समेत वॉरहेड्स,
डिलीवरी सिस्टम और न्यूक्लियर मटेरियल प्रोडक्शन इंडस्ट्री को तेजी से बढ़ा
रहा है।’ साइंटिस्ट्स कहते हैं, ‘हमारा आकलन है कि पाक के पास 130-140 एटमी वेपन्स
हैं। ये हमारी सोच से कहीं ज्यादा है। 1999 में यूएस इंटेलिजेंस एजेंसी ने
कहा था कि पाक के पास 2020 तक 60-80 एटमी हथियार होंगे।’
‘तीसरा सबसे बड़ा न्यूक्लियर ताकत वाला देश बन सकता है पाक’
साइंटिस्ट्स की मानें तो पाक 4 प्लूटोनियम प्रोडक्शन रिएक्टर्स बना रहा
है। साथ ही वह यूरेनियम एनरिचमेंट फैसिलिटी को भी फैला रहा है। ‘अगले 10 साल में पाक एटमी हथियारों का स्टॉक खासा बढ़ा लेगा। वह दुनिया
का तीसरा सबसे बड़ा न्यूक्लियर ताकत वाला देश बन सकता है। उसके पास 350
वॉरहेड हो सकते हैं।’ रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अगर पाक ऐसी ही तेजी से काम करता रहा तो 2025 तक
उसके पास 220-250 वॉरहेड्स होंगे। अगर ऐसा हुआ तो वह दुनिया का पांचवा
न्यूक्लियर ताकत वाला देश बन जाएगा।’ रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पाक अपने न्यूक्लियर मिशन के लिए F-16A/B और मिराज III/IV फाइटर स्क्वॉड्रन को चुन सकता है। बता दें कि F-16 पहला फाइटर प्लेन था जो न्यूक्लियर वॉरहेड ले जाने में
कैपेबल था। जल्दी ही मिराज भी इसी कैटेगरी में शामिल हो गया। 1983-87 के बीच पाक को अमेरिका ने F-16A/B फाइटर दिए थे।
 40 फाइटर देने के बाद 1989 में विदेश विभाग ने कांग्रेस में कहा कि अब
पाकिस्तान को और F-16 नहीं दिए जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो इसके लिए सरकार
के अप्रूवल की जरूरत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *