-आठ ठिकानो पर एक साथ रेड
जयपुर। जयपुर के दो समूहों पर इनकम टैक्स विभाग ने शिकंजा कसा है। शनिवार सुबह-सुबह दोनों समूहों के 8 ठिकानों पर धावा बोला और कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अघोषित आय उजागर होने की आशंका विभाग ने जताई है। इनकम टैक्स विभाग की कई टीमों ने एक साथ केडिया और यादव समूहों के 8 ठिकानों पर सर्वे का काम शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई में यादव समूह के हरपाल सिंह यादव और दिलीप यादव के घर और दफ्तरों पर कार्रवाई शुरू की है। वहीं केडिया समूह के नितिन केडिया के यहां कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद किए जाने के बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई जयपुर में की जा रही है। जयपुर में दोनों समूहों के मुरलीपुरा, सीकर रोड, शास्त्री नगर आदि स्थानों पर मौजूद घर व दफ्तरों पर कार्रवाई की जा रही है।
विस्तृत खबर का इंतजार है
नोटबंदी के बीच जयपुर में केडिया और यादव ग्रुप पर आयकर छापे
