श्रीनगर।जम्मू-कश्मीर के माछिल में पाकिस्तान के हमले में तीन जवान शहीद हो गए। एक जवान का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। मंगलवार सुबह 5 बजे कुपवाड़ा के सब सेक्टर माछिल में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग हुई। इसके बाद घात लगाकर हमला किया गया। लेफ्टिनेंट विपिन रावत ने आर्मी चीफ जनरल दलवीर सिंह सुहाग को इसकी जानकारी दी। फिर आर्मी चीफ ने रक्षा मंत्री को पाकिस्तान के हमले और जवान के शव के साथ हुई बर्बरता के बारे में बताया। आर्मी ने कहा, ”एलओसी पर तीन जवान शहीद हुए हैं। एक के शव का अपमान किया गया। पाक की इस कायराना कदम का करारा जवाब देने को कहा गया है।” .
पहले भी ऐसा हुआ है। 29 अक्टूबर, 2016 में एक जवान मनदीप सिंह के शव का भी पाकिस्तान की सेना ने अपमान किया था। 2013 में दो जवान लांसनायक हेमराज और सुधाकर सिंह के शवों को भी पाक सैनिकों ने क्षत-विक्षत कर दिया था। 1999 की कारगिल जंग के दौरान कैप्टन सौरभ का.लिया को पाकिस्तान की सेना ने प्रताड़ित किया था और बाद में उनके शव के साथ भी बर्बरता की गई।
परन्तु देश फिलहाल ऐसी बातो से कोई मतलब नहीं है। क्योंकि उन्हें तो इस वक्त अपने नोट बदलने की पड़ी है।
पाक फायरिंग में तीन जवान शहीद, के साथ पाक सेनिको द्वारा बर्बरता, देश को कोई मतलब नहीं उसे चाहिए सिर्फ नए नॉट
