जयपुर।यहां रलावता गांव में घुसे पैंथर ने हड़कंप मचा दिया है। पैंथर ने एक लड़की पर हमला कर दिया, लेकिन हिम्मत वाली लड़की ने पैंथर से खुद की जान बचा ली। जयपुर जू से वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। लड़की को गंभीर होने पर जयपुर के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है। यहां जयपुर-सीकर रोड स्थित खंडेला के पास ही यह गांव है। यहां अचानक एक पैंथर घुस आया। लोगों ने देखा तो एक-एक कर बड़ी संख्या में लोग यहां इकट्ठा हो गए। इसके बाद अचानक पैंथर ने यहां घर के काम में लगी एक लड़की गुड्डी पुत्री मदनलाल पर हमला कर दिया। हमले के दौरान गुड्डी के हाथ में झाडू थी, उसने पैंथर पर उसी से वार करना शुरू कर दिया। जमीन पर लोट-पोट होकर अपनी जान बचाती रही। इस बीच गांव वालों के शोर के बीच पैंथर वहां से भागा।
घर के कोने में छिपा पैंथर
जैसे ही लड़की ने पैंथर से अपनी जान बचाई, पैंथर कुछ दूरी पर भागता हुआ चला गया। वहां यहां एक खंडहरनुमा मकान में जा छिपा। यहां एक कमरे के कोने में बैठा हुआ है। भारी संख्या में लोग इस मकान को घेरे हुए है। गांव वालों ने पुलिस और वन विभाग को सूचित कर दिया है। जयपुर जू से टीम रवाना हो गई है।
सीकर के रलावता गांव में घुसा पेंथर, युवती को किया घायल
