मुम्बई। शेयर बाजार में आज भी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिला, लेकिन राहत की बात ये है कि बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज के कारोबारी सत्र में दिन के ऊपरी स्तरों से बाजारों ने अपनी अच्छी खासी बढ़त गंवा दी थी। दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा गिरा था, जबकि निफ्टी ने 50 अंकों से ज्यादा की तेजी गंवाई दी थी। हालांकि दिन के निचले स्तरों से बाजारों ने अच्छी रिकवरी दिखाई है। अंत में सेंसेक्स 0.75 फीसदी और निफ्टी करीब 1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 26040 तक दस्तक दी, तो निफ्टी 8019 तक पहुंचा था। लेकिन सेंसेक्स ने 25765.5 तक गोता लगाया, तो निफ्टी 7938.15 तक गिर गया था। अंत में सेंसेक्स 25950 के आसपास बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 8000 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ है। इस तरह, सेंसेक्स में लगातार 6 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा है, और निफ्टी में भी लगातार 3 दिनों की गिरावट थमी है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी तक बढ़कर 11900 के बेहद करीब बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 11630 के करीब बंद हुआ है।मेटल, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.2 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी बढ़कर 18550 के बेहद करीब बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 2.2 फीसदी तक टूटा था, तो बैंक निफ्टी में भी 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। आज पावर और इंफ्रा शेयरों में बिकवाली दिखी है। निफ्टी के इंफ्रा इंडेक्स में 0.3 फीसदी और बीएसई के पावर इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 196 अंक यानि 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 25961 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 73 अंक यानि करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 8002 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, जी एंटरटेनमेंट, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, एचयूएल, हीरो मोटो और अदानी पोर्ट्स 5.9-2.1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बीएचईएल, गेल, एलएंडटी, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और डॉ रेड्डीज 3.5-0.5 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, इंडियन होटल्स, कंसाई नेरोलैक, नाल्को और बजाज होल्डिंग्स सबसे ज्यादा 8-5.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, ऑरेकल फाइनेंशियल, ग्लैक्सोस्मिथलाइन, इमामी और इंडियन बैंक सबसे ज्यादा 4-1.6 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में सुनील हाईटेक, स्वान एनर्जी, आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग, आईएफबी एग्रो और मंगलम सीमेंट सबसे ज्यादा 10-6 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ए2जेड इंफ्रा, लॉयड इलेक्ट्रिक, रैमको इंडस्ट्रीज, पीएनबी गिल्ट्स और जॉनसन कंट्रोल सबसे ज्यादा 12.8-8.9 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।
निफ्टी और सेंसेक्स बढ़कर बंद हुए
