नई दिल्ली। नोटबंदी पर संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को भी हंगामा हुआ। लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, राज्यसभा भी कई बार स्थगित करनी पड़ी। इस बीच, राहुल गांधी ने नोटबंदी के मसले पर पूछा कि पीएम टीवी और कॉन्सर्ट में बोल सकते हैं, लेकिन संसद में क्यों नहीं बोल सकते हैं? बता दें कि विपक्ष सदन में पीएम के स्टेटमेंट की मांग कर रहा है। इसके पहले बीजेपी की पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग हुई। पीएम ने भी इसमें हिस्सा लिया।
पीएम टीवी-कॉन्सर्ट में बोल सकते हैं तो संसद में क्यों नहीं?
