बाजार चढ़कर कर रहा व्यापार

नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सुबह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 204 अंकों की तेजी के साथ 25969.52 स्तर पर और निफ्टी 61 अंकों की तेजी के साथ 7990.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। करीब 11.30 बजे सेंसेक्स में 94 अंकों की तेजी और निफ्टी में 35.65 की तेजी देखने को मिल रही है।
इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी मेटल (1.88 फीसदी) और रियल्टी (1.43 फीसदी) में देखने को मिल रही है। बैंक (0.75 फीसदी), ऑटो (1.29 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.85 फीसदी), एफएमसीजी (0.73 फीसदी), आईटी (0.82 फीसदी), फार्मा (0.62 फीसदी), पीएसयू बैंक (1.37 फीसदी) और प्राइवेट बैंक (0.80 फीसदी) में देखने को मिल रही है। वहीं, मिडकैप (0.90 फीसदी) और स्मॉलकैप (1.20 फीसदी) की बढ़त देखने को मिल रही है। दोनों में एक फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है।

2 फीसदी से ज्यादा उछला ओएनजीसी का शेयर
अगर दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 43 हरे निशान में और 8 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी (2.12 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (2.02 फीसदी), हिंडाल्को (1.97 फीसदी), बॉश लिमिटेड (1.86 फीसदी) और एसबीआईएन (1.63 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट टीसीएस (0.32 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.03 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।

रुपए में हुई मामूली बढ़त
मंगलवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ देखने को मिली। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ 68.13 के स्तर पर खुला है। वहीं सोमवार को रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 68.16 के स्तर पर सपाट बंद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *