जयपुर। तीन साल की लम्बी दूरी के बाद मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मीडिया से मिलने मिलाने के दौर का आज श्री गणेश कर दिया। शहर के हर अखबार और टीवी चैनल के प्रतिनिधियों को आठ सिविल लाइन्स पर बुलाया गया था। सभी भौचक से थे। ये क्या हुआ। मीडिया की अब जरूरत क्यों। लेकिन माजरा किसी के समझ नहीं आ रहा था। हर टेबल पर सिर्फ दो ही मुद्दों पर चर्चा थी, सीएम ने आज कैसे बुला लिया और नोटबंदी से क्या फर्क पड़ा है।
अलबत्ता हमारी टेबल पर मुलाकात के दौरान राजे ने कहा कि दिस इज बिगनिंग। अब ऐसे सिलसिले चलते रहेंगे। हाँ आशावादी नवोदित पत्रकारों को यह कहते सुना गया कि अभी खाना हुआ है शीघ्र ही रहना ( नायला पत्रकार आवास योजना ) भी होगा।
Previous Post: डीआरएम का तबादला , 4 अधिकारियो का निलंबन