नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की वजह से शादी-विवाह के समारोहों में भले ही थोड़ी-बहुत दिक्कत हो रही हो लेकिन गुजरात में सूरत के परिवार ने सिर्फ 500 रुपये में शादी कर एक मिसाल पेश कर दी है। सुनने में आपको यकीन नहीं होगा लेकिन इस जोड़े की सिर्फ 500 रुपये में शादी हुई।
दरअसल नोटबंदी के बाद चंद दिक्कतों के बीच इस परिवार ने वैवाहिक समारोह को तड़क-भड़क का रूप नहीं देते हुए बेहद कम खर्च में निपटाने का फैसला किया गया। यह तय किया गया कि मेहमानों को सिर्फ चाय और पानी ही परोसा जाएगा। शादी हुई और इसमें शिरकत करने के लिए कई अतिथि भी आए जिन्हें चाय और पानी दिया गया। दरअसल दोनों परिवारों ने यह तय किया कि कैश की कमी से शादी पर असर ना पड़े इसलिए वैवाहिक समारोह को सिर्फ 500 रुपये में ही करने का फैसला किया गया।
शादी के बाद दुल्हन ने कहा कि हमने वर्तमान स्थितियों पर गौर करने के बाद यह फैसला किया कि खर्चीली शादी करने की बजाय हम सिर्फ चाय और पानी ही मेहमानों को परोसा जाएगा। शादी के बाद दुल्हे ने कहा कि हमारी शादी की तारीख तय हो चुकी थी। लिहाजा हमने ग्रांड मैरिज करने की बजाय ‘चाय-पानी’ वाला शादी करने का चुनाव किया। सूरत में इस शादी के काफी चर्चे हो रहे है। एक तरफ जहां लोग शादियों पर लाखों रुपये फूंक देते हैं वहीं इस परिवार ने सिर्फ 500 रुपये में शादी का आयोजन कर एक मिसाल पेश की है।
पांच सौ रुपये में हो गई शादी, बारातियो का स्वागत चाय पानी से
