श्रीनगर। कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों और आर्मी के जवानों के बीच एनकाउंटर जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सिक्युरिटी फोर्सेस ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इसमें एक जवान शहीद हो गया है। शुक्रवार सुबह यह जानकारी मिली थी कि यहां कुछ आतंकी छिपे हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
बांदीपुरा में सिक्युरिटी फोर्सेस को कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इसमें एक जवान शहीद हो गया। लेकिन आर्मी ने दो आतंकियों को मार गिराया। नॉर्थ कश्मीर के बारामुला जिले में सोपोर के तुज्जार शरीफ में सिक्युरिटी फोर्सेस और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। यहां 22 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने ज्वाइंट ऑपरेशन चला रखा है। सुबह इस एरिया में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सिक्युरिटी फोर्सेस ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आर्मी सूत्रों के मुताबिक यहां दो से ज्यादा आतंकी छिपे हो सकते हैं।
कुपवाड़ा जिले के कर्लगौंड में आतंकियों ने एक पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया। पुलिस ने फायरिंग का जवाब दिया। इसके बाद ये वहां से भाग निकले। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दो आतंकी मारे, एक जवान भी शहीद
