नई दिल्ली। नोटबंदी का आज 18वां दिन है लेकिन अभी तक कैश की किल्लत दूर नहीं हुई है। आज महीने का चौथा शनिवार और कल रविवार होने की वजह से दो दिन बैंक बंद है। लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ए टी एम पर लाइन लंबी हो गई है लेकिन कई जगह रुपये नहीं होने के कारण लोग भटकते नजर आये। ज्यादातर एटीएम में कैश की किल्लत देखने को मिल रही है.
देश के कई हिस्सों में एटीएम मशीनों पर ‘नो कैश’ लिखा मिल रहा है. एक तरफ लोगों की जेब में पैसे नहीं तो दूसरी तरफ एटीएम मशीन भी खाली. ऐसे में नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत से जूझ रहे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। सरकार ने दावा किया है कि देश के आधे एटीएम में तकनीकी बदलाव हो चुके हैं और इन एटीएम से नए नोट निकल रहे हैं लेकिन अभी भी ज्यादातर एटीएम या तो काम नहीं कर रहे या फिर उनमें कैश नहीं पहुंच रहा. दूर-दराज के इलाके ही नहीं, सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में भी कैश की किल्लत बनी हुई है।
बड़ी चिंता इस बात की है कि ये महीना खत्म होने को है. अगले महीने के शूरू होते ही बहुत से पेमेंट करने हैं. दूध वाले से लेकर अखबार वाले तक को कैश में पैसा देना पड़ता है. जबकि लोगों को सैलरी एकाउंट में मिलती है. इस समस्या को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
आज परेशानी दिन, बैंक बंद, ए टी एम पर लाइन लेकिन कई जगह रुपये नहीं
