चंडीगढ़। पंजाब की नाभा जेल में हमला हुआ है जिसमें 10 हथियारबंद बदमाश जेल में घुस गए और धुआंधार फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में अब तक दो पुलिसवालों हवलदार जगमीत सिंह व अवतार सिंह के घायल होने की खबर है वहीं पांच कैदी फरार हो गए हैं। घटना को लेकर लापरवाही बरतने के अारोप में नाभा जेल के एसपी परमजीत संधु को निलंबित ओर डिप्टी एसपी करणदीप संधु को बर्खास्त किया गया है। बताया जा रहा है की घटना के वक्त कोई अधिकारी जेल में नहीं थे।
उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेल डीजी को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं कैदियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स लगा दी गई है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि हाई सिक्योरटी जेल में शामिल नाभा जेल से बगैर बादल सरकार के रजामंदी के आतंकियों को नहीं भगाया जा सकता है। इस बीच खबर है कि कैदियों की तलाश में नाकाबंदी करने वाली पुलिस ने एक कार में संदिग्धों के होने की आशंका होने के चलते फायरिंग कर दी जिसमें एक लड़की की मौत हो गई है। जिस युवती की मौत हुई है उसका नाम नेहा बताया जा रहा है जो एक म्यूजिकल ग्रुप की सदस्य थी। जिस कार में वो सवार थी उसे ग्रुप का मालिक ड्राइव कर रहा था और कार में तीन और लड़कियों समेत पांच लोग सवार थ। यह लोग कैथल में एक कार्यक्रम में जा रहे थे और देर होने की वजह से कार तेज चला रहे थे।
इस तरह फरार हुए कैदी
बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे सभी हथियारबंद पुलिस की वर्दी में आए थे। घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार अपराधी काफी तैयारी से आए थे और वो उसी तरह आए जैसे किसी कैदी को जेल से अदालत ले जाना होता है। जेल में हमला करने आए लोग फॉर्च्यूनर ओर वर्ना कार में जेल पहुँचे थे। उनमें से एक एएसआई की वर्दी में था और एक को हथकड़ी लगा रखी थी, मानो किसी कैदी को जेल छोड़ने आए हों।
हथकड़ी लगे बंदे को लेकर एंट्री गेट पर पहुँचा तो गार्ड को पूछताछ में शक हुआ ओर बहस होने के बाद हमलावर ने कान्स्टेबल जगमीत सिंह के मुंह पर चाक़ू से हमला कर दिया। इसके बाद वो जेल में दाखिल हुआ ओर पीछे से साथी हमलावरों ने फाइअरिंग शुरू कर दी। तब तक फरार होने वाले गैंगस्टर गेट तक आ चुके थे। सुबह होने के कारण बैरक खुले थे।
फरार कैदियों में दो आतंकी शामिल
जेल से फरार कैदियों के नाम आंतकवादी जेल से भगाए गए आतंकी जेल केएलएफ चीफ हरमिंदर सिंह उर्फ मिंटू, अमनदीप सिंह, हरजिंदर सिंह उर्फ विक्की गोंडर। गुरप्रीत सिंह, कुलजीत सिंह उर्फ देओल व कश्मीर सिंह हैं।हमलावर हवलदार जसविंदर सिंह की एसएलआर भी छीनकर ले गए हैं। फरार आतंकियों में से एक हरमिंदर सिंह मिंटू खलिस्तान लिबरेशन फ्रंट का प्रमुख बताया जा रहा है।
गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
घटना को लेकर गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है और गृह सचिव ने पंजाब डीजीपी से भी बात की है। डीजीपी सुरेश आरोरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा इंतजाम ठीक हैं लेकिन उठेंगे ही। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। बता दें कि पंजाब की नाभा जेल को हाई सिक्युरिटी जेल माना जाता है ऐसे में यह घटना इसकी सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है।
पंजाब में जेल पर सशत्र हमला, चार कुख्यात केदी भगाये, डीजी ससपेंड
