रक्षा मंत्री ने छोड़ी बुलेटप्रूफ कार
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आंतकियों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो मारकर दिखाओ। पर्रिकर ने शनिवार को गोवा में एक चुनावी रैली के दौरान अपनी बुलेट प्रूफ कार को छोडऩे का एलान करते हुए कहा कि मैं अपनी सरकारी बुलेट प्रूफ कार छोड़ रहा हूं, अब से मैं बिना बुलेट प्रूफ वाली कार का इस्तेमाल करूंगा। दुश्मनों में हिम्मत है तो मुझे गोली मार कर दिखाए। ऐसा चाहने वाले को दिल्ली तक जिंदा पहुंचने नहीं दिया जाएगा।
पर्रिकर ने कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन अगर उसे उकसाया गया तो वह दुश्मन की आंखें निकाल कर उसके हाथ में डाल देगा। हम लडऩे के लिए बेचैन नहीं होते, लेकिन यदि किसी ने देश पर बुरी नजर डाली तो हम उसकी आंखें निकालकर उसके हाथ में रख देंगे, हमारे पास इतनी ताकत है।
उन्होंने कहा कि गोवा के लोग दुनिया को बता सकते हैं कि उन्होंने केंद्र में एक ऐसे शख्स को भेजा था, जिसने दुश्मन के गाल पर करारा तमाचा जड़ा। रक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें सिखाया था कि यदि तुम खरगोश के शिकार के लिए भी जाओ तो किसी बाघ को मारने के लिए तैयार रहो।
पर्रिकर ने दावा किया कि केंद्र के नोटबंदी के कदम से मुंबई में सुपारी लेकर हत्या करने, हत्या, जबरन वसूली और मादक पदार्थो की तस्करी समेत अपराध के दर में भारी कमी आई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया फैसला ऐतिहासिक है। कालाधन, भ्रष्टाचार, आतंक का वित्तपोषण और मादक पदार्थो से मिलने वाले धन को गहरा झटका लगा है।
पर्रिकर का आतंकियों को चेलेंज , मरकर दिखाओ
