डिवाडर पर खुली केबल में करंट की चपेट में आए चार बच्चे

जयपुर।  शहर के वैशाली नगर इलाके में आज सुबह सरकारी एजेंसियों की लापरवाही के कारण 4 बच्चो का जीवन खतरे में पड़ गया। राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में रविवार दोपहर सैलून की दुकान पर कटिंग करवाने आए बच्चों का हाथ डिवाइडर पर निकल रही केबिल से टच हो गया। अनजाने में छू जाने के कारण चार बच्चे झुलस गए। घायलों में एक बच्चें की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार आज दोपहर करीब 12 बजे आम्रपाली सकिज़्ल पर स्थित सैलून पर चार बच्चे कटिंग करवाने आए थे। अपनी बारी का इंतजार करने के दौरान वे एक डिवाइडर पर बैठे थे।इसी दौरान उनका हाथ डिवाइडर पर बाहर निकल रही केबिल से छू गया। इससे वहां पर बैठे चारों बच्चों को जोरदार करंट लगा। करंट लगने से वहां पर बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई। घायल अवस्था में बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। एक बच्चे की हालात गंभीर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *